Bigg Boss 13 Episode 77 Updates | 15 Jan 2020: चाय के ऊपर छोटी सी बात झगड़े में बदल जाती है. विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), मधुरिमा तुली (Madhurima Tuli) के चेहरे पर पानी फेंकते हैं. मधुरिमा पैन से विशाल को मारती हैं. बिग बॉस दोनों को गेम से निकाल देते हैं, लेकिन अगले नोटिस तक उन्हें घर में रहने को कहते हैं. विशाल बिग बॉस से कहते हैं कि वो जाना चाहते हैं. पारस छाबड़ा (Paras Chhabra), विशाल को कहते हैं कि शो बीच में छोड़ने की वजह से उन्हें फाइन भरना पड़ेगा. विशाल घर में रहकर सज़ा मान लेते हैं. कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) से मिलकर आरती सिंह (Arti Singh) भावुक हो जाती हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.